नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर सशक्त करने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसके लिए तमाम तरह की योजनाओं की लॉन्चिंग की गई. ऐसी योजनाएं महिलाओं को सशक्त बनाती हैं और समाज में सिर ऊंचा करके चलने के काबिल बनाती हैं. हम एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं के लिए फायदेमंद है. केंद्र सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए 6 हजार रुपये दे रही है.
मोदी सरकार की यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए है. सरकार गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. केंद्र सरकार द्वारा यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जाता है. बता दें कि कुपोषित बच्चों के पैदा होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मातृत्व वंदना योजना शुरू की. इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. केंद्र की तरफ से गर्भवती महिलाओं को जन्म से पहले और बाद में बच्चों की देखभाल और उन्हें होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.
ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इसका लाभ आपको कैसे मिलेगा? तो सबसे पहले यह साफ करना होगा कि गर्भवती महिला की उम्र 19 साल से ऊपर होनी चाहिए. अगर किसी महिला की उम्र इससे कम है तो इसका लाभ नहीं मिल सकता है. केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना के शुरू होने से देश में माता और शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सकेंगे. इस योजना के तहत 100 % प्रसव को अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सो की निगरानी में सुनिश्चित करना और सभी गर्भवती महिलाओ को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना.
योजना के तहत कम से कम चार नेटल चेक अप होगा इसका सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा. पहले 6 महीने तक जो गर्भवती महिलाओ है उन्हें पूरा इलाज प्रदान किया जायेगा. पहली तिमाही के दौरान एक चेक अप होगा. इस योजना के अंतर्गत को आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंटेशन करवाना होगा इसकी सारी जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होगी. इसके साथ महिलाओ को टिटनेस डिप्यीरिया का टीका भी लगाया जायेगा जिससे गर्भवती महिलाओ को कोई बीमारी न हो.
.
Tags: Modi government, PM Modi
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 08:10 IST