Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalलोकसभा चुनाव 2024: हाजीपुर सीट पर पारस के दावे के बीच चिराग...

लोकसभा चुनाव 2024: हाजीपुर सीट पर पारस के दावे के बीच चिराग की चुप्पी से सियासी हलचल!


बेगूसराय. लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर हाजीपुर एवं जमुई सीट को लेकर अपना संकल्प बरकरार रखा है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे या फिर जमुई से, लेकिन उन्होंने कहा कि लोजपा सांसदीय बोर्ड के निर्णय के आलोक में चुनाव में प्रत्याशी देने की बात की जाएगी. हालांकि उन्होंने अपनी मां के संबंध में भी यह कहा कि उनकी मां भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन ये सारी बातें संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद स्पष्ट की जाएंगी.

वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन लेकर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रहीं हैं, उससे ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा. अगर देखा जाए तो बंगाल की ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन में दो सीटें मिल रही हैं तो वहीं बिहार में भी सीट बंटवारे को लेकर खींचातान शुरू है. ऐसे में ये समझा जा सकता है कि इंडिया गठबंधन कितने दिन चल पाएगा क्योंकि इस पर संशय बना हुआ है.

चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा लगातार सनातन एवं राम पर दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज इन लोगों का सिर्फ सनातन विरोध एजेंडा बन चुका है. ये लोग लगातार सनातन का विरोध कर रहे हैं और दूसरी ओर भगवान राम और रामायण सहित अन्य पवित्र ग्रंथों का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे. बता दें कि चिराग पासवान सोमवार को बछवारा प्रखंड क्षेत्र के अरवा पहुंचे थे जहां अग्निकांड में एक पूरे परिवार के जलने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की.

बता दें कि एक दिन पहले ही रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक बार फिर हाजीपुर सीट से अपना दावा ठोक कर सियासी माहौल में हलचल ला दिया है. न्यूज 18 से बात करते हुए पशुपति पारस ने हाजीपुर समस्तीपुर समेत सभी सिटिंग सीटों पर दावा ठोकते हुए  कहा कि हाजीपुर से हमलोग छह महीना पहले से तैयारी कर रहे हैं. आप जाकर हाजीपुर में रिपोर्ट ले लीजिए.

पशुपति कुमार पारस ने दावा किया है कि बिहार में सबसे अधिक वोट से वो हाजीपुर से ही चुनाव जीतेंगे. पारस एलजेपी में टूट के बाद जमुई के अलावा सभी पांच सीटों पर दावा कर रहे हैं. ये पांच सीटें हैं हाजीपुर समस्तीपुर वैशाली नवादा और खगड़िया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग पर अभी औपचारिक तौर पर कोई बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन बिहार के एनडीए में शामिल दल अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं.

Tags: Bihar NDA, Bihar politics



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments