नई दिल्ली:
IND vs AFG 1st T20 Weather Report : भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा. नए साल में टीम इंडिया की यह पहली टी20 सीरीज है. इसके अलावा इस सीरीज में एक और खास बात है, और वो यह है कि इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्टार की टी20 टीम में वापसी हो रही है. आप समझ गए होंगे कि हम विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच फैंस के मन में सवाल है कि कहीं भारत-अफगानिस्तान का टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द तो नहीं हो जाएगा? खैर, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हैं. ऐसे में यह भी साफ है कि रोहित ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालेंगे. हालांकि, फैंस के लिए निराशा की भी एक खबर है. सबके चहेते विराट कोहली पहला टी20 नहीं खेल रहे हैं. वह दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG ) पहला टी20 वेदर रिपोर्ट
भारत और अफगानिस्तान पहले टी20 मैच के दौरान शाम में अच्छी खासी ठंड रहेगी. हालांकि 11 जनवरी को मोहाली का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नही है. ऐसे में फैंस इस मैच का पूरा मजा उठा सकेंगे, लेकिन ओस का प्रभाव बहुत ज्यादा रहेगा. ऐसे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
कैसा होगी मोहाली की पिच
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium Mohali ) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां की पिच पर ज्यादा उछाल देखने को मिलता है. बांउस के साथ यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. बल्लेबाज यहां चौकों-छक्कों की बरसात कर सकते हैं. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाज नमी का फायदा उठा सकते हैं.