हाइलाइट्स
अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़े के साथ गाली गलौज और मारपीट की.
यह वाकया कर्नाटक के हावेरी जिले में सामने आया है. होटल में ठहरा था जोड़ा.
कमरे का दरवाजा खुलवा कर जोड़े के साथ मारपीट की और वीडियो बनाया.
नई दिल्ली: देश का कोई भी शहर हो धार्मिक वैमनस्यता की खाई बढ़ती जा रही है. अगर किसी ने अंतरधार्मिक शादी रचाई है तो उसे किसी भी तरह की परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. यहां तक की उसकी जान पर भी बन आ सकती है. पिछले दिनों ऐसा ही एक वाकया कर्नाटक के हावेरी जिले में सामने आया है. जहां छह-सात मुस्लिम लोगों के एक समूह ने मॉरल पुलिसिंग करते हुए हावेरी में एक होटल में ठहरे अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़े के साथ गाली गलौज और मारपीट की. घटना सात जनवरी की है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना सात जनवरी की है. मामला तब सामने आया जब पीड़ित जोड़े ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. तुरंत हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.
होटल के कमरे में घुस आए लोग
अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़े द्वारा कमरा बुक करने की जानकारी मिलने पर लोगों के एक समूह ने होटल में घुसकर जोड़े के कमरे का दरवाजा खुलवाया और उनके साथ मारपीट की. मुस्लिम पुरुषों के गिरोह ने जोड़े के साथ वर्बल एब्यूज किया और महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसका वीडियो बनाया.
दो लोग गिरफ्तार
हावेरी के पुलिस अधीक्षक (SP) अंशु कुमार ने कहा, ” दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की पहचान कर रहे हैं. हम जल्दी ही बचे हुए तीन-चार लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे.” अंशु कुमार ने कहा कि वे लोकल गुंडे थे और किसी संगठन से जुड़े नहीं थे. उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह एक हमले का साधारण मामला लग रहा था और हमने दो लोगों के गिरफ्तार भी किया था.
एसपी कुमार ने कहा कि पीड़ितों के बयान के आधार पर हम अपहरण, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, महिला पर हमला और हत्या का प्रयास जैसी धाराएं जोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
.
Tags: Crime News, Karnataka News, Muslim, Religious, Religious bigotry
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 24:31 IST