[ad_1]
मोहित शर्मा/करौली. हिंदू धर्म में दान पुण्य के लिए सबसे बढ़िया त्योहार मकर संक्रांति को बताया गया है. जो इस नए साल में अद्भुत संयोग के साथ 15 जनवरी को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म के अंदर साल में सबसे पहले आने वाले इस त्योहार की मान्यता ऐसी है कि इस त्योहार वाले दिन हर व्यक्ति किसी न किसी तरह का दान पुण्य तो जरूर करता है.
सबसे खास बात तो यह है कि इस साल का मकर संक्रांति का त्योहार सबसे खास सिंह और अन्य तीन राशियों के जातकों को रहने वाला है. संक्रांति से ठीक दो दिन पहले यानी 13 जनवरी शनिवार को सिंह लग्न या धनु, मिथुन, मेष राशि का कोई भी कुंवारा जातक मंदिर में आठ बैंगन या आठ बादामों का दान करता है तो उनके लिए यह छोटा सा दान बेहद चमत्कारी साबित होगा. इस खास दान से उन्हें कुलदीपका अप्सरा जैसी और सौभाग्यवती पत्नी की प्राप्ति होगी. तो आइए जानते हैं ज्योतिषी से इस दान की विधि?
सिंह लग्न समेत इनके लिए लाभकारी रहेगा यह दान
करौली के विद्वान ज्योतिषी गिर्राज प्रसाद सोनी ने बताया कि जिन लोगों की सिंह लग्न हो और सप्तम में शुक्र ही मूल त्रिकोणी कुंभ का शनि है. ऐसे सिंह लग्न के कुंवारे लोगों को मकर संक्रांति से दो दिन पहले यानि शनिवार के दिन 8 बैंगनों या आठ बादामों का मंदिर में दान चमत्कारी लाभ देगा. सोनी ने बताया कि इस दान को सिंह लग्न के अलावा धनु, मिथुन, मेष राशि के कुंवारें जातक भी कर सकेंगे, लेकिन यह दान सिंह लग्न के कुंवारों के लिए ही सबसे ज्यादा चमत्कारी साबित होगा. मकर संक्रांति के त्योहार से दो दिन पहले इस दान को करने से उन्हें सुशील, सुंदर, आध्यात्मिक और कुल को दीपक की तरह चमका देने वाली पत्नी की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें : इस पौधे की पत्तियों का सेवन…खांसी को दूर भगाए, रोजाना सेवन शरीर में लाए घोड़े जैसी फुर्ती
जानिए दान की विधि और कहां करना है यह दान
ज्योतिषी गिर्राज सोनी ने बताया कि सिंह लग्न और अन्य तीन राशियों के कुंवारे जातकों को यह दान संक्रांति से दो दिन पहले 13 जनवरी को किसी मंदिर में आठ बैंगन या आठ बादाम चढ़ा कर करना होगा. किन्हीं कारणों से यदि यह दोनों चीज ही उपलब्ध भी नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में वह एक-एक रुपए के 8 आठ सिक्कों का भी दान मंदिर में कर सकते हैं.
ज्योतिषी ने बताया कि सिंह राशि के जातकों और जिनका सिंह लग्न है उन्हें तो इस दान को करने की 13 जनवरी को पूरी कोशिश करनी है. इस दान को करने में उन्हें किसी भी प्रकार का ना तो कोई विघ्न आएगा और इसका सीधा लाभ उन्हें एक अच्छी अर्धांगिनी की प्राप्ति के रूप में होगा. ज्योतिषी का कहना है कि आठ बैंगनों के दान से सिंह लग्न के कुंवारों का भाग्योदय प्रबल होकर ही रहेगा. यह दान उन्हें निश्चित तौर से फलदाई साबित होगा.
.
Tags: Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 15:43 IST
[ad_2]
Source link