[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 का परीक्षा कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित है जबकि मुख्य परीक्षा सात जुलाई से रखी गई है। पीसीएस 2023 के 254 पदों का अंतिम परिणाम नौ महीने में घोषित होने जा रहा है। ऐसे में पीसीएस 2024 का अंतिम परिणाम भी इसी साल नवंबर-दिसंबर में घोषित होने की पूरी उम्मीद है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता भर्ती की आस लगाए अभ्यर्थियों को नए कैलेंडर से निराशा हाथ लगी है। इस भर्ती की परीक्षा तिथि का जिक्र कैलेंडर में नहीं है।
हालांकि आयोग के सचिव अशोक कुमार ने साफ किया है कि कुछ पदों जैसे प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, खंड शिक्षा अधिकारी आदि पर शासन स्तर से समकक्षता के निर्धारण के बाद ये परीक्षाएं आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी।
चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 को कैलेंडर में जगह तो दी गई है लेकिन इन भर्तियों के साथ ही कुछ अन्य पदों जैसे प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली को शासन से मंजूरी मिलने के बाद आयोजित की जाएंगी।
कुछ पदों जैसे सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा आदि की परीक्षा-योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन को अनुमोदन मिलने के बाद आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी। सचिव ने साफ किया है कि ये तिथियां सम्भावित हैं। अतः विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है। आयोग ने परीक्षा के लिए इस साल 22 तिथियां आरक्षित रखी हैं। अभ्यर्थियों से अपेक्षा है गई कि वे तत्काल एकल अवसरीय पंजीकरण की प्रकिया पूरा कर ओटीआर नम्बर प्राप्त कर लें जिससे पद के विज्ञापन की अवधि में उन्हें आवेदन-पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो।
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023: 11 फरवरी
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024: 17 मार्च
स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा 2023: 22 मार्च
सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023: 07 अप्रैल
अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (शॉर्टहैंड/टाइपिंग): 09 अप्रैल से
स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023: 24 अप्रैल
स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023: 09 जून
सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023: 19 जून से
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2024: 07 जुलाई से
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (मुख्य) परीक्षा 2023: 28 जुलाई से
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्ययन) सेवा परीक्षा 2021 (अवशेष विषय): 18 अगस्त
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्ययन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023: 25 अगस्त
चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023: 15 सितंबर
चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग)
परीक्षा 2023 और चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023: 20 अक्टूबर
वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023: 17 नवंबर
[ad_2]
Source link