Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsDSSSB : दिल्ली सरकार में MTS के 567 और असिस्टेंट के 990...

DSSSB : दिल्ली सरकार में MTS के 567 और असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने असिस्टेंट के 990 और एमटीएस के  567 पर भर्ती निकाली है। सीनियर पर्नसनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट व जूनियर जूडिशियल असिस्टेंट के 990 पदों पर भर्ती होगी, वहीं एमटीएस के 567 पदों पर भर्ती होगी। 

डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 41, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के 367, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में पर्सनल असिस्टेंट के 16, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 546, डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन कोर्ट (फैमिली कोर्ट) में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 20 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी। 

अदालतों में निकली असिस्टेंट की भर्तियों में 296 पद अनारक्षित हैं। 300 ओबीसी, 152 एससी, 115 एसटी  और 127 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। उपरोक्त असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। कुछ असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग और कुछ के लिए टाइपिंग प्लस शॉर्टहैंड दोनों मांगे गए हैं। अधिक जानकारी वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

एमटीएस  भर्ती 

एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2024 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तय की गई है। 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 567 पद भरे जाएंगे। 253 पद अनारक्षित हैं। 183 ओबीसी, 31 एससी, 40  एसटी और 60 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

उपरोक्त दोनों भर्तियों के लिए अभ्यर्थी dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments