Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैमसंग फ्री में दे रहा Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन, 50 इंच TV...

सैमसंग फ्री में दे रहा Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन, 50 इंच TV और साउंडबार भी फ्री, 31 जनवरी तक मौका


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग रिपब्लिक डे के मौके पर यूजर्स के लिए धमाकेदार The Future Fest लेकर हाजिर है। यह सेल कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है। सेल में 1,24,999 रुपये वाला Galaxy S23 Ultra (12GB+256GB) फ्री मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी इस बंपर सेल में साउंडबार और टीवी भी फ्री दे रही है। खास बात है कि सेल में यूजर्स को सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर तगड़ा कैशबैक भी मिलेगा। यह धमाकेदार ऑफर सैमसंग के 50 इंच और इससे ऊपर की साइज वाले Neo QLED 4K & 8K, OLED, QLED और Crystal 4K UHD TV के कुछ सेलेक्ट मॉडल्स के साथ दिया जा रहा है। आप इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी 2024 तक उठा सकते हैं।   

98 इंच Neo QLED 4K and QLED 4K TV के साथ फोन फ्री

कंपनी अपने इन टीवी के साथ गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन वाला फोन फ्री दे रही है। सैमसंग के इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। सैमसंग के ये टीवी तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें बेहतरीन डिस्प्ले के अलावा आपको Q-Symphony 3.0 और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो के साथ जबर्दस्त डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो मिलेगा। ये टीवी बिल्ट इन IoT हब के साथ आते हैं और इससे आप स्मार्ट डिवासेज को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। 

85 इंच और 75 इंच वाले Neo QLED TV  के साथ 50 इंच का टीवी फ्री

कंपनी इन टीवी के कुछ मॉडल्स को खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में 69,990 रुपये वाला 50 इंच का Samsung QLED 4K The Serif TV दे रही है। वहीं, 50 इंच और और इससे ऊपर के साइज वाले Neo QLED, OLED, QLED and Crystal 4K UHD TV के सेलेक्टेड मॉडल्स के साथ सेल में सैमसंग की Q सीरीज का साउंडबार दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 37,990 रुपये है। इसी तरह सैमसंग अपने 65 इंच और 55 इंच वाले OLED और QLED 4K TV के साथ 15,990 रुपये के प्राइसटैग वाला सैमसंग साउंडबार दे रहा है। 

फीचर्स की बात करें तो OLED टीवी में कंपनी शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए न्यूरल क्वॉन्टम प्रोसेसर 4K ऑफर कर रही है। कंपनी के QLED टीवी क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसी तरह क्रिस्टल 4K UHD टीवी में खास क्रिस्टल टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो टीवी देखने के एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बना देती है। इन सभी टीवी का साउंड भी काफी दमदार है। ऑफर्स की बारे में और ज्यादा डीटेल आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

ब्लूटूथ कॉलिंग, ब्लड प्रेशर चेक करने वाली सस्ती वॉच, कीमत मात्र ₹2399

(Photo: Tom’s Guide)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments