Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp के Spam Calls से हो गए हैं परेशान? तो जानें सॉलिड...

WhatsApp के Spam Calls से हो गए हैं परेशान? तो जानें सॉलिड इलाज, बच जाएंगे लाखों-करोड़ों रुपये के नुकसान से


क्या आपको भी WhatsApp पर संदिग्ध स्पैमर्स और रोबोटिक स्कैमर्स की से अनवांटेड कॉल्स आ रही हैं? तो अब आपको इनसे परेशान होने की जरूरी नहीं है। अब आप इसका इलाज आप खुद कर पाएंगे। हां आपको व्हाट्सऐप पर आने वाले स्पैम कॉल्स से बचने का तरीका बता रहे हैं। 

 

WhatsApp पर आने वाले फर्जी और स्पैम कॉल से कैसे बचें 

> अपनी गोपनीय सेटिंग में प्रोफ़ाइल पिक्चर पर जाएं और इस सेटिंग को चेंज कर लें। सभी को प्रोफाइल फोटो शो होने के ऑप्शन से हटाकर इसे सिर्फ माय कांटेक्ट ऑप्शन को चूज करें। 

> लास्ट सीन और ऑनलाइन शो होने के ऑप्शन को कंट्रोल करें। लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हर किसी के साथ शेयर नहीं करें। इसे भी सिर्फ कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करें।

> ग्रुप: जब भी किसी ग्रुप को ज्वाइन करें तो देखें की ये ग्रुप ट्रस्ट करने लायक हों, बड़े ग्रुप्स को ज्वाइन करने से बचें। 

 

सेल खत्म होने से पहले लूट लो: स्मार्टफोन की कीमत पर मिल रहे ये 5 Smart TV; सबकी कीमत ₹15000 से कम

 

> नंबर साझा करना: अपना फ़ोन नंबर ऑनलाइन या सार्वजनिक प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करते समय सावधान रहें।

> अननोन मेसेज: अननोन नंबरों से आए मेसेज का जवाब न दें, खासकर यदि वे व्यक्तिगत जानकारी या पैसे मांगते हों।

> रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें: संदिग्ध नंबरों की रिपोर्ट करें और उन्हें तुरंत ब्लॉक करें। यह उन्हें आपसे दोबारा संपर्क करने से रोकेगा और उन्हें अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए फ़्लैग करने में मदद करेगा।

 

स्पैम कॉल की पहचान कैसे करें 

सावधान रहें “हाय” या “हैलो” जैसे मेसेज का जवाब देने से बचें। अगर कोई पैसे, गिफ्ट या लाटरी से जुड़ा कॉल या मेसेज आए तो इस पर यकीन करने से बचें। घोटालेबाज अक्सर बिना सोचे-समझे आप पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए दबाव की भावना पैदा करने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही मेसेज में भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। 

 

Jio यूजर्स पर चला इस प्लान का जादू: 5 रुपए में 2GB डेटा, फ्री में खूब सारी बातें और ’50 रुपये वापस’

 

WhatsApp पर फ्रॉड से बचने के लिए जरूर याद रखें ये बातें 

> कॉल फ़िल्टर ऐप का उपयोग करें: एक थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करने पर विचार करें जो व्हाट्सऐप पर स्पैम कॉल को फ़िल्टर करता है।

> व्हाट्सऐप को अपडेट रखें: लेटेस्ट सुरक्षा सुविधाओं और बग फिक्स का लाभ उठाने के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट इंस्टॉल करें।

> अपने दोस्तों और परिवार के साथ घोटालों के बारे में जानकारी साझा करें ताकि उन्हें भी सुरक्षित रहने में मदद मिल सके।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments