Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपटना में डॉक्टर बस आपसे एक कॉल दूर, चुकाना होगा सिर्फ इतना...

पटना में डॉक्टर बस आपसे एक कॉल दूर, चुकाना होगा सिर्फ इतना चार्ज


उधव कृष्ण/पटना. दुनिया आज इतनी फास्ट हो चुकी है कि लोग एक टैप में कई सुविधाओं का लाभ ले रहें हैं. ऑनलाइन तरीके से घर पर समान और फूड की डिलीवरी आज आम हो चुकी है. पर पटना के विभु ने एक यूनिक स्टार्ट अप की शुरुआत की है. दरअसल, पूरे पटना में विभु कॉल पर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल सेवाओं को उपलब्ध करवाते हैं. इसके लिए उन्हें बिहार सरकार के बिहार स्टार्ट अप द्वारा भी सराहा गया है.

टीम में 40 से ज्यादा मेंबर
हेल्थ सेवा की इस टीम में 40 से अधिक मेंबर हैं. जिसमें 04 डॉक्टर, 06 फिजियोथेरेपिस्ट, 15 नर्स, 04 आईटी और 05 लोग मैनेजमेंट को देखते हैं. बता दें कि दिनभर में यहां 150 से 200 कॉल रिसीव किए जाते हैं और जरूरत के हिसाब से उन लोगों को हेल्थ सेवा दी जाती है.

टीम हेड विभु कुमार बताते हैं कि अमूमन लोगों को ऑन कॉल मेडिकल सलाह दी जाती है, उसके बाद जरूरत के अनुसार नर्स, डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट को उक्त लोकेशन पर भेजा जाता है. इसकी शुरुआती फीस 300 रुपए है, जबकि डॉक्टर के घर विजिट की फीस 1000 रुपए है.

इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
बता दें कि फिलहाल पूरे पटना में हेल्थ सेवा की टीम द्वारा अपनी सुविधाएं दी जा रहीं है. हेल्थ सेवा की टीम से बात करने के लिए आप +918521835910 पर कॉल कर सकते हैं. बताते चलें कि यह सेवा सुबह 08 से रात 08 तक दी जाती है. हालांकि, इमरजेंसी के केस में 24 घंटे भी सेवा दी जा सकती है.

स्टार्ट अप बिहार द्वारा मिला 10 लाख का फंड
विभु बताते हैं कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही बिहार स्टार्ट अप द्वारा हेल्थ सेवा एट योर होम को 10 लाख रुपए का फंड भी मुहैया करवाया गया है. इसके साथ ही इस टीम कीमार्केटिंग कोर्डिनेटर सत्यम बताते हैं कि यह पूरे बिहार में अपने तरह का इकलौता स्टार्ट अप है. जिसमें डॉक्टर और नर्स एक कॉल पर आपके घर पर पहुंच जाते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments