Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetगूगल फोटो ऐप में जुड़ा खास फीचर, करोंड़ो एंड्रॉइड यूजर्स होंगे खुश...

गूगल फोटो ऐप में जुड़ा खास फीचर, करोंड़ो एंड्रॉइड यूजर्स होंगे खुश – India TV Hindi


Image Source : FILE
Google Photos में आया कमाल का Photo Stack फीचर्स

Google ने करोड़ों Android यूजर्स के लिए खास फीचर रोल आउट किया है। गूगल के Photos ऐप में इस फीचर को जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को एक जैसे फोटो को एक जगह करने में आसानी होगी। गूगल फोटोज का यह फीचर पिछले साल नंवबर में iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था। Google Photos के लिए इस नए फीचर का नाम Photo Stack फीचर है, जो यूजर्स को अपने डिवाइस की गैलरी को बेहतर तरीके से मैनेज करने की आजादी देगा। गूगल फोटोज के लिए लाया गया यह इन्हांसमेंट टूल एक जैसे फोटोज को एक ही जगह इकट्ठा करके एक ग्रुप में कर देगा।

Apple यूजर्स पिछले साल नवंबर से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फीचर के जरिए फोन की गैलरी को मैनेज करना आसान हो जाएगा। एक जैसे दिखने वाले फोटो AI के जरिए एक ही जगह एक ग्रुप में आ जाएंगे। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को फोन की गैलरी में फोटो ढूंढ़ना आसान हो जाएगा।

कैसे काम करेगा Photo Stack फीचर?

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने Google Photos ऐप को लेटेस्ट वर्जन 6.66.0.597410323 के साथ अपडेट करना होगा।
  • ऐप को अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और गूगल फोटोज ऐप को अपडेट करना होगा।
  • Photos ऐप के अपडेट हो जाने के बाद यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके बाद यूजर्स को प्रिफरेंस में जाना होगा और Stack Similar Photos पर क्लिक या टैप करना होगा।
  • इस फीचर के एक्टिवेट हो जाने के बाद एक जैसे फोटो सिंगल थंबनेल वाले ग्रिड व्यू में इकट्ठे हो जाएंगे।
  • यही नहीं, इस फीचर में Stack हुए फोटो को एक साथ अपने दोस्तों और फ्रेंड्स को भी भेजा जा सकता है।

अगर, आप भी एंड्रॉइड यूजर हैं और इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन में Google Photos ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

यह भी पढ़ें – OnePlus 12, OnePlus 12R 5G भारत में लॉन्च, iPhone 15, Samsung Galaxy S24 को कड़ी टक्कर





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments