Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeNationalराजस्थान में कोहरा: जयपुर समेत कई शहरों का AQI बढ़ा, विजिबिलिटी 50...

राजस्थान में कोहरा: जयपुर समेत कई शहरों का AQI बढ़ा, विजिबिलिटी 50 से भी कम रही, जारी रहेगा ये दौर


हाइलाइट्स

अधिक एक्यूआई का सीधा-सा मतलब है संबंधित जगह पर हवा में प्रदूषण ज्यादा है
घने कोहरे से पूरी होती है गेहूं, सरसों, चना, जौ आदि फसलों के लिए पानी की कुछ जरूरत

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार को काफी ज्यादा कोहरा देखने को मिला. जयपुर के आसपास देर रात से ही कोहरा बढ़ना शुरू हो गया था. विजिबिलिटी भी 50 से घटकर नीचे आ गई. इससे हाइवे पर लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. राजधानी के आसपास के इलाकों में काफी सर्दी रही. कोहरे के कारण राज्य के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) में भी बढ़ोतरी हुई.

राजधानी जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 118 से बढ़कर 137 पर पहुंच गया. जबकि जयपुर के पास ही मौजूद शाहपुरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स में 300 को पार कर गया. राजधानी जयपुर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोहरा राजधानी क्षेत्र से भी ज्यादा देखने को मिला. आसपास के इलाकों में तेज सर्दी की वजह से लोगों ने अलाव जलाकर के काम चलाया.

विभिन्न शहरों में मंगलवार को सुबह AQI के हालात
जयपुर में 118 से बढ़कर 137 पर आया
उदयपुर में 150 से बढ़कर 221 पर पहुंचा
कोटा में 207 से घटकर 158 पहुंचा
जोधपुर में 130 से बढ़कर 138 पर पहुंचा
अजमेर में 87 से बढ़कर 137 पर आया
पाली में 102 से बढ़कर 113 पर आया

आपके शहर से (जयपुर)

एक्यूआई बढ़ना यानी हवा में प्रदूषण अधिक
हवा की गुणवत्ता को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स से मापा जाता है. AQI एक थर्मामीटर की तरह काम करता है जो 0 से 500 डिग्री तक चलता है. हालांकि, तापमान में बदलाव दिखाने के बजाय एक्यूआई हवा में प्रदूषण की मात्रा में बदलाव दिखाने का तरीका है. वायु गुणवत्ता इस बात का माप है कि वायु कितनी स्वच्छ या प्रदूषित है. किसी शहर या जगह का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 0 से 500 बीच हो सकता है. एक्यूआई अधिक हो रहा है तो इसका सीधा-सा मतलब है कि संबंधित जगह की हवा ज्यादा प्रदूषित है.

घना कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक कोहरा रबी की फसल के फायदेमंद है. इससे फसलों को नमी मिलती है. सिंचाई करने की जरूरत कम पड़ती है. गेहूं, सरसों, चना, जौ आदि के लिए पानी की कुछ जरूरत इस कोहरे से पूरी हो जाती है. मौसम केन्द्र जयपुर ने जो फोरकास्ट जारी किया है उसमें अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा और कोल्ड डे दर्ज होने की संभावना जताई है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने और शीतलहर चलने की संभावना जताई है.

Tags: Air Quality Index AQI, Foggy weather, Jaipur news, Rajasthan news in hindi, Weather Alert



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments