Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsKL Rahul : केएल राहुल नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का 'महारिकॉर्ड',...

KL Rahul : केएल राहुल नहीं तोड़ पाए विराट कोहली का ‘महारिकॉर्ड’, शतक से रह गए दूर


नई दिल्ली:

KL Rahul : 26 जनवरी को पूरे भारत देश में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 86 के निजी स्कोर पर आउट हो गए और वह विराट कोहली का एक विशाल रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. केएल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि 26 जनवरी को उनके बल्ले से शतक आ सकता है. बदकिस्ती से ऐसा हो नहीं सका…

KL Rahul पूरी नहीं कर पाए सेंचुरी

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 246 के स्कोर पर सिमट गई. वहीं, टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी 86(123) के स्कोर पर टॉम हार्टली ने उन्हें रेहान अहमद के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. भले ही राहुल शतक से चूक गए, मगर उन्होंने अपनी टीम के लिए एक अहम पारी खेली. बता दें, हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन केएल ने 72 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. 

26 जनवरी को विराट ने लगाया है शतक

26 जनवरी को शतक लगाने से चूकने के साथ ही केएल राहुल एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते-बनाते रह गए. दरअसल, 26 जनवरी के मौके पर आज तक एकमात्र भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है और वो नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का है. जी हां, कोहली ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेट टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी. वहीं, 26 जनवरी के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने 99 और सचिन तेंदुलकर ने 96 रनों की पारी खेली है.

ये भी पढ़ें : Sania Mirza : सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, जानें क्या लिखा?

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : फील्डिंग में विराट को टक्कर दे रहे रोहित शर्मा, हैदराबाद में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments