Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBSEH Class 12 Exam Dates 2024 : हरियाणा बोर्ड इंटर परीक्षा का...

BSEH Class 12 Exam Dates 2024 : हरियाणा बोर्ड इंटर परीक्षा का संशोधित टाइम-टेबल जारी, देखिए डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

BSEH Class 12 Exam Dates 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जो भी छात्र हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2024 में भाग लेने जा रहे हों वे हरियाणा बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार,  सीनियर सेकंडरी (XII) वार्षिक परीक्षा 2024 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12वीं की परीक्षा अब 27 फरवरी से शुरू होगी और 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होंगी। हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा कम्प्यूटर साइंस और आईटी एड आईटीईएस पेपर से शुरू होगी। हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा का आखिरी पेपर साइंस, डांस, मनोविज्ञान और संस्कृत व्याकरण के साथ समाप्त होगी।

हरियाणा बोर्ड की यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी। परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजाना होगी। इससे पहले नियमित, एचओएस फ्रेश, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, कम्पार्टमेंट, एडिशनल, इम्प्रूवमेंट, मर्सी चांस का टाइम-टेबल जारी किया गया है।

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थी अपने वैलिड एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश पा सकेंगे। बीएसईएच के अनुसार, परीक्षा केंद्र में कैल्कुलेटर ओर मोबाइल फोन  ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि परीक्षा नियमों का उल्लंघन पाया गया तो ऐसे छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 तक चलेगी। हरियाणा बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Revised Datesheet here



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments