Home Tech & Gadget फैमिली के तीन लोगों के लिए Jio का सिंगल प्लान, बेहद कम कीमत में 5G डेटा, Netflix और अमेजन प्राइम फ्री

फैमिली के तीन लोगों के लिए Jio का सिंगल प्लान, बेहद कम कीमत में 5G डेटा, Netflix और अमेजन प्राइम फ्री

0
फैमिली के तीन लोगों के लिए Jio का सिंगल प्लान, बेहद कम कीमत में 5G डेटा, Netflix और अमेजन प्राइम फ्री

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को एक से बढ़ कर एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। प्रीपेड के साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में तगड़े पोस्टपेड प्लान भी दे रही है। जियो के पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत 299 रुपये से हो जाती है। कंपनी का सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान 1499 रुपये का आता है। वहीं, अगर आप खूब सारा डेटा और ओटीटी बेनिफिट वाले किफायती प्लान की तलाश में हैं, तो आपके लिए 699 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। यह प्लान प्राइमरी यूजर के अलावा तीन अडिशनल सिम ऑफर करता है। अडिशनल सिम के लिए कंपनी यूजर से प्रति सिम हर महीने 99 रुपये लेगी। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा ऑफर कर रही है। 

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 1जीबी डेटा के लिए यूजर्स को 10 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान में ऑफर किए जा रहे अडिशनल सिम को हर महीने अलग से 5GB डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको कई नेटफ्लिक्स (बेसिक) के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। प्लान में ऑफर किया जाने वाला अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के बारे में ज्यादा डीटेल आप जियो की वेबसाइट से ले सकते हैं।

इस प्लान में 300जीबी डेटा और नेटफ्लिक्स

जियो का 1499 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें खूब सारा डेटा चाहिए। इस प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी 300जीबी डेटा दे रही है। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। जियो का यह प्लान 500जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको हर दिन अमलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान के सब्सक्राइबर्स को को नेटफ्लिक्स (मोबाइल), अमेजन प्राइम और जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। 

मोटोरोला के सबसे स्टाइलिश फोन पर चौंकाने वाला ऑफर, तुरंत करेंगे ऑर्डर

[ad_2]

Source link