Home National Bihar Political Crisis: BJP के साथ जानें की तैयारी में नीतीश? आज कई अहम बैठकें

Bihar Political Crisis: BJP के साथ जानें की तैयारी में नीतीश? आज कई अहम बैठकें

0
Bihar Political Crisis: BJP के साथ जानें की तैयारी में नीतीश? आज कई अहम बैठकें

[ad_1]

New Delhi:

Bihar Political Crisis: बिहार में इस समय सियासी घमासान की स्थिति है. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से उनकी नजदीकी के मिल रहे संकेत बिहार में एक बार भी तख्ता पलट के संकेत दे रहे हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी समय बीजेपी के साथ जाने और एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी खास माना जा रहा है. इस क्रम में बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू की आज कई अहम बैठकें होनी हैं. 

कांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक

वहीं, बिहार की राजनीति में उथल-पुथल के बीच विपक्षी दल बीजेपी ने आज यानी शनिवार को सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों की बैठक बुलाई है. बीजेपी बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेडीयू के साथ गठबंधन को लेकर हमारे स्तर पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों की मीटिंग बुलाई है. बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, “बिहार की बैठक है जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी…”

अमित शाह और नड्डा की बैठक

बिहार की राजनीति में मचे घमासान के बीच भाजपा के दिग्गज नेताओं ने लगातार तीसरे दिन दिल्ली में शीर्ष स्तर पर बैठक कर स्थिति और उपलब्ध तमाम विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार के राजनीतिक हालात पर महत्वपूर्ण बैठक करके चर्चा की. बताया जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल हुए. तावड़े को पार्टी की बैठक के लिए शनिवार को पटना भी पहुंचना है.



[ad_2]

Source link