Home Life Style Good Morning Wish: ‘जैसे सूर्योदय के होते ही’ दोस्तों को भेजें मोटिवेट करने वाले गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wish: ‘जैसे सूर्योदय के होते ही’ दोस्तों को भेजें मोटिवेट करने वाले गुड मॉर्निंग मैसेज

0
Good Morning Wish: ‘जैसे सूर्योदय के होते ही’ दोस्तों को भेजें मोटिवेट करने वाले गुड मॉर्निंग मैसेज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दोस्त हर दिल अजीज होते हैं। उनके साथ इंसान चाहे जितनी भी बातें कर ले। रोज सुबह उठते ही अपने यारों को याद करने लगते हैं। तो उन्हें ये प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज भेज दें। जिन्हें पढ़ने के बाद लाइफ में आगे बढ़ने और जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलेगी।

Good Morning Wishes In Hindi

कल का दिन किसने देखा है,

इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,

उन घड़ियों में रोएं क्यों?

आपका दिन शुभ हो!

हौंसले के तरकस में, 

कोशिश के तीर जिंदा रखो

हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कु

मगर जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।

ईश्वर ने हमे धरती पर

एक खाली चेक की तरह भेजा है

गुणों तथा योग्यता के आधार पर

हमें स्वयं अपनी कीमत उसमे भरनी है।

कुछ रिश्ते खुदा बनाते हैं

कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं

कुछ लोग बिना रिश्ते के ही

रिश्ता निभाते हैं। 

शायद वहीं दोस्त कहलाते हैं।

गुड मॉर्निंग

उम्मीदों का दामन थाम रहे हो

हो हौंसला कायम रखना क्योंकि,

जब नाकामियां चरम पे हो

तो कामयाबी करीब होती है।

गुड मॉर्निंग

कहते हैं दिल की बात 

हर किसी से नहीं बताई जाती

पर दोस्त तो आईने की तरह होते है,

आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।

गुड मॉर्निंग

ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि

धन की हमे रक्षा करनी पड़ती है और,

ज्ञान हमारी रक्षा करता है।

जैसे सूर्योदय के होते ही

अंधकार दूर हो जाता है

वैसे ही मन की प्रसन्नता से

सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। 

गुड मॉर्निंग

[ad_2]

Source link