ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी लंबे वक्त से पावरफुल पेरीस्कोप कैमरा वाले अपने स्मार्टफोन्स का लॉन्च टीज कर रही थी और अब Realme 12 Pro सीरीज के डिवाइसेज मार्केट में उतार दिए गए हैं। नए लाइनअप में Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं। खास बात यह है कि दोनों ही डिवाइसेज को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है।
कंपनी ने इस लॉन्च से पहले भारत में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। प्रीमियम डिवाइसेज के साथ कंपनी की कोशिश मिडरेंज सेगमेंट में वनप्लस, शाओमी और सैमसंग के दूसरे डिवाइसेज की छुट्टी करने की है। यही वजह है कि नए डिवाइसेज में प्रीमियम कैमरा के बावजूद इनकी कीमत 30,000 रुपये से कम रखी गई है।
यह भी पढ़ें: केवल 9,499 रुपये में 12GB रैम और 64MP कैमरा वाला Realme फोन, 128GB स्टोरेज भी
Realme 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
नए डिवाइस में यूजर्स को 6.7 इंच का कर्व्ड फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिलता है। इस फोन की 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें Android 14 पर आधारित realmeUI 5.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
कीमत की बात करें तो Ralme 12 Pro 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 25,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 26,999 रुपये में उतारा गया है। साथ इन दोनों वेरियंट्स पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।
150W फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम वाले Realme गेमिंग फोन पर 12,500 रुपये से ज्यादा की छूट
Realme 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
लाइनअप के पावरफुल स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और इले Rolex इंस्पायर्ड लग्जरी वॉच डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 64MP OIS पेरीस्कोप सेंसर के साथ 120x तक जूम का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सेटअप में 50MP Sony IMX890 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है। IP65 रेटेड फोन में Android 14 पर बेस्ड realmeUI 5.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
Pro+ 5G मॉडल की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 29,999 रुपये है। वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 31,999 रुपये में उतारा गया है। हाई-एंड 12GB रैम और 256GB वेरियंट को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन सभी वेरियंट्स पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। नए डिवाइस सबमरीन ब्लू, एक्सप्लोरर रेड और नेविगेटर बेज कलर्स में खरीदे जा सकेंगे।