Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबजट स्मार्टफोन्स की बैंड बजाने आ रहे इस देसी कंपनी के Phones,...

बजट स्मार्टफोन्स की बैंड बजाने आ रहे इस देसी कंपनी के Phones, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली बेस्ट कंपनी itel ने हाल ही में जनवरी के पहले हफ्ते में itel A70 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब इसके बाद कंपनी भारत में itel Power सीरीज के तहत तीन नए फोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। 91मोबाइल्स ने भारत में अपकमिंग आईटेल पावर सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। रिपोर्ट पुष्टि करती है कि itel Power सीरीज के फोन बजट यूजर्स के लिए आएंगे।

 

itel Power Series स्मार्टफोन लॉन्च टाइमलाइन
91मोबाइल्स ने खुलासा किया है कि पावर सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन शामिल होंगे। हालांकि रिपोर्ट में किसी ठोस लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन फरवरी में इन फोन्स की घोषणा होने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें:- बजट यूजर्स की होगी चांदी: कल आ रहा Moto का धमाकेदार फीचर्स वाला फोन, ₹11000 से कम होगी कीमत

 

रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलेगा, जिससे यह इस सॉफ्टवेयर पर चलने वाला एकमात्र फोन बन जाएगा। Android 14 Go OS को Android 14 के स्टैण्डर्ड वर्जन के फीचर्स मिलेंगे। नए टीज़र से संकेत मिलता है कि आईटेल लॉन्च के लिए अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी करेगा। पावर सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आ  सकता है। 

पावर सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला आखिरी स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव मेमोरी फीचर के साथ लॉन्च होगा। इनमें से एक डिवाइस की मार्केटिंग इमेज भी शेयर की गई है। जिससे आप फोन के डिज़ाइन की हल्की सी झलक मिल सकती है, जिसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप और सामने की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच होल कटआउट शामिल हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें:- कम पैसो में 108MP कैमरा के साथ बवाल मचाएगा HMD का यह तगड़ा स्मार्टफोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments