ऐप पर पढ़ें
सेल्फी से जुड़े नए ट्रेंड के चलते पावरफुल सेल्फी कैमरा अब जरूरत बन चुका है। अगर आप भी पावरफुल सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो Vivo V29e पर खास डील का फायदा मिल रहा है। कंपनी वेबसाइट पर इस डिवाइस को 6000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ मिडरेंज सेगमेंट में यह डिवाइस बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।
Vivo V29e स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। इसमें 50MP सेल्फी कैमरा के अलावा बैक पैनल पर 64MP कैमरा वाला सेटअप दिया गया है। इस फोन में खास वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट कैमरा फीचर दिया गया है और इसमें रंग बदलने वाला डिजाइन दिया गया है। अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन पर स्टैंडर्ड डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Galaxy S24 सीरीज की सेल शुरू, 12 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस; ये रहे ऑफर्स
इतनी छूट पर खरीदें Vivo फोन
वीवो के कैमरा स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 31,999 रुपये के MRP के बजाय 26,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart पर भी चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए भुगतान की स्थिति में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह फोन कुल 7000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।
अगर ग्राहक पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहें तो 18,950 रुपये की अधिकतम छूट पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मिल सकती है। इस फोन को आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
केवल 10499 रुपये में 32MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन; बड़ा लॉन्च
ऐसे हैं Vivo V29e के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। वीवो फोनमें कलर बदलने वाला ग्लास बैक पैनल दिया गया है और Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
V29e के बैक पैनल पर OIS के साथ 64MP मेन और 8MP वाइड एंगल कैमरा वाला डुअल सेटअप और सामने 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।