Home Health कोहनी या घुटनों पर दिखे लाल पैच तो हो जाएं सावधान, इस बड़ी बीमारी का संकेत, जानें एक्‍सपर्ट की राय

कोहनी या घुटनों पर दिखे लाल पैच तो हो जाएं सावधान, इस बड़ी बीमारी का संकेत, जानें एक्‍सपर्ट की राय

0
कोहनी या घुटनों पर दिखे लाल पैच तो हो जाएं सावधान, इस बड़ी बीमारी का संकेत, जानें एक्‍सपर्ट की राय

[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी: हमारे शरीर की स्किन हमें कई प्रकार के संकेत देती है. स्किन पर होने वाले बदलाव कई गंभीर बीमारियों की तरफ भी इशारा करते हैं. शरीर में होने वाले बदलाव आपको डायबिटीज है या नहीं, यह भी बता सकते हैं. साथ ही शरीर के उन हिस्सों में जहां फोल्ड होती है, अगर वहां गहरे लाल रंग के पैच दिखाई दें, तो यह शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने या फिर घटने का इशारा है.

झांसी के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. दीपशिखा सिंह ने बताया कि टाइप 2 डायबिटीज के 97 फीसदी लोगों को स्किन से जुड़ी समस्या होती है. कभी-कभी तो डायबिटीज होने का संकेत भी त्वचा ही देती है. प्री डायबिटीज या डायबिटीज होने पर शुगर लेवल बढ़ जाता है. खून में जब शुगर की मात्रा बढ़ती है, तो स्किन सेल्स को नुकसान पहुंचाती है. इससे पसीना निकलने की क्षमता पर भी असर पड़ता है. एक्स्ट्रा दबाव के प्रति संवेदनशीलता भी कम हो जाती है.

डॉक्टर से करें संपर्क
स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. दीपशिखा सिंह ने बताया कि अगर शरीर में घुटने और कोहनी के पास गहरे लाल रंग के निशान पड़ रहे हैं, तो यह एक संकेत है कि आपके शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ रही है. यह डायबिटीज की तरफ संकेत करता है. उन्होंने कहा कि अगर आपको यह लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके जांच करवा लीजिए.

Tags: Diabetes, Health News, Jhansi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link