Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNationalअयोध्या के पौराणिक स्थल घूमने को कर सकेंगे गाइड बुक, इस ऐप...

अयोध्या के पौराणिक स्थल घूमने को कर सकेंगे गाइड बुक, इस ऐप पर मिलेगी सुविधा


ऐप पर पढ़ें

दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से पहले पौराणिक महत्व के स्थलों पर घूमने के लिए गाइड की बुकिंग करा सकते है। विकास प्राधिकरण व अवध विश्वविद्यालय के माध्यम से ऐप की प्रक्रिया का उद्घाटन मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐप में बुक किये गए गाइड के सम्बंध में यात्रा के उपरांत फीडबैक का भी प्रावधान हो जिससे श्रद्धालु यात्रा के उपरांत गाइड के सम्बंध में अपना फीडबैक दे सके। 

सभी गाइड अयोध्या की गरिमा के अनुरूप यहां आने वाले पर्यटको से व्यवहार करे। सभी गाइडों की वेशभूषा सभ्य रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय। गाइडो को अलग से आईकार्ड जारी हो। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थानो होटलो पर गाइड बुक करने की जानकारी प्रदर्शित रहे। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी चयनित गाइडो के चरित्र का सत्यापन पुलिस से कराया जाय। 

सभी प्रमुख पार्किंगों पर भी गाइडो की व्यवस्था रहे। जिससें आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों पर गाइड की सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि गाइडों को अयोध्या के विषय मे मूलभूत जानकारियां जरूर रहे तथा इन्हें पर्यटन विभाग की बुकलेट भी उपलब्ध करा दी जाय जिससे इन्हें सभी जानकारियां प्राप्त हो सके।

सरयू का जलस्तर सुधरते ही उतरेगा गरुड़ क्रूज, दो घंटे में इन घाटों की कराएगा सैर

ई- बसों का आवागमन बहाल, मिली राहत

रामनगरी में राहगीरों के आवागमन में ढिलाई दी जाने लगी है। अयोध्या धाम के इंट्री प्वाइंट साकेत पेट्रोल पंप से ई- बसों के प्रवेश की अनुमति मिल गई है। बसों के आवागमन से श्रद्वालुओं को काफी राहत महसमस होने लगी है। अब ई- बसें लता मंगेशकर चौक तक जा रही है, हालांकि बाइक व अन्य वाहनों के आवागमन पर अभी भी प्रतिबंध है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अचानक भारी भीड़ बढ़ने से अयोध्या धाम के सभी इंट्री प्वाइंट से वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments