Home National छत्तीसगढः मनेंद्रगढ़ में आदमखोर हुआ तेंदुआ, महिला को घसीटते हुए ले गया औऱ मार डाला

छत्तीसगढः मनेंद्रगढ़ में आदमखोर हुआ तेंदुआ, महिला को घसीटते हुए ले गया औऱ मार डाला

0
छत्तीसगढः मनेंद्रगढ़ में आदमखोर हुआ तेंदुआ, महिला को घसीटते हुए ले गया औऱ मार डाला

[ad_1]

मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के वनमंडल मनेंद्रगढ़ के जनकपुर रेंज में एक तेंदुआ आदमखोर हो गया है. तेंदुए ने मंगलवार सुबह तालाब से लौट रही महिला को दबोच लिया और करीब सौ मीटर दूर घसीटकर जंगल में ले गया. यहां तेंदुए ने महिला को मार डाला.  तेंदुए के हमले में महिला का गला आधा से अधिक कटकर लटक गया. मामले की सूचना के बाद फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. वन विभाग ने पीडि़त परिवार को 25 हजार रुपये सहायता राशि अंतिम संस्कार के लिए दी है.

दरअसल, यह तेंदुआ अब आदमखोर हो चुका है. इससे पहले भी कुँवारपुर रेंज में तेंदुए ने बुजुर्ग महिला को मारने के बाद शव का कुछ हिस्सा खा लिया था. बाद में उसी इलाके में तेंदुए ने आठ साल के बालक को घर के सामने से उठा लिया था औऱ ग्रामीणों के हल्ला करने पर बच्चा बच गया था.

जानकारी के अनुसार, जनकपुर रेंज के ग्राम सिंगरौली में उमाबाई नामक महिला सुबह उठकर तालाब तरफ गई थी. जब वह लौट रही थी तो सुबह साढ़े सात बजे  खूंखार तेंदुआ झपटा और महिला को जबड़े में दबाकर काफी दूर जंगल ले गया. इससे महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद ग्रामीणों के हो-हल्ला के बाद तेंदुआ भाग निकला. तेंदुए के हमले के बाद हडक़ंप मच गया और फॉरेस्ट अमला पहुंचा. साथ ही जंगल में शव स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए.  यहा से दो सौ मीटर दूर तेंदुआ फिर नजर आया और ग्रामीणों ने उसे हल्ला करके भगाया. भयभीत ग्रामीणों ने वन अमले से खूंखार तेंदुए से रक्षा करने की गुहार लगाई है. वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट का सहयोग लेने की बात कह रहा है. लोकनाथ पटेल डीएफओ मनेंद्रगढ़ ने बतया कि जल्द ही तेंदुए को काबू कर लिया जाएगा.

आपके शहर से (रायपुर)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

[ad_2]

Source link