[ad_1]
नई दिल्ली:
Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह की रफ्तारभरी यॉर्कर्स को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. विशाखापट्टनम में भी हमने कुछ ऐसा ही होते देखा. जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़कर रख दी. बुमराह ने अपनी यॉर्कर से ऐसे-ऐसे विकेट लिए, जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया. इसी बीच बुमराह ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
Jasprit Bumrah ने लिया 150वां विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स को आउट करते ही 150 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए. इसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी 64वीं टेस्ट पारी में यह मुकाम हासिल किया है. जबकि उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 67 पारियों में ये कारनामा किया था. उनके बाद जवागल श्रीनाथ का नंबर आता है. जिन्होंने 72 पारियों में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.
ये भी पढ़ें :
[ad_2]
Source link