दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के शेरगढ़ गांव में एक युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में लड़की पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक का शव रविवार को सुबह गांव से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर बयाना सीएचसी लाई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
युवक के शव का बयाना में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक युवक के पिता की ओर से हत्या का केस दर्ज कराया गया है. अस्पताल में मौजूद मृतक युवक जीवण के परिजनों ने बताया कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार रात वह लड़की से मिलने के लिए उसके घर पर गया था. वहां लड़की के परिजनों को दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
इसके बाद लड़की के परिजनों ने जीवण के साथ मारपीट कर दी. युवक के पिता गोविंद गुर्जर ने आरोप लगाया कि इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसके बेटे को रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. वहां ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. सुबह उसका शव रेलव ट्रैक पर पड़ा मिला. शव देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया और पूरी घटना बताई.
टाउन चौकी इंचार्ज एएसआई निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने लड़की पक्ष के खिलाफ बंधक बनाकर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाते हुए मर्डर का केस दर्ज कराया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुकदमे की जांच की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Bharatpur News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 16:29 IST