Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget50MP सेल्फी कैमरा फोन लाया Vivo, स्टाइलिश डिजाइन और धांसू फीचर्स सब...

50MP सेल्फी कैमरा फोन लाया Vivo, स्टाइलिश डिजाइन और धांसू फीचर्स सब मिले


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से कम कीमत पर पावरफुल कैमरा वाला एक और स्मार्टफोन Vivo V30 5G नाम से पेश किया गया है। इस डिवाइस में बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को भारत के अलावा अन्य चुनिंदा मार्केट्स में खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। 

नए फोन के स्पेसिफिकेशंस दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च Vivo S18 जैसे हैं और डिजाइन के मामले में भी यह पिछले डिवाइस जैसा ही है। बड़ा अंतर यह है कि Vivo S19 5G को केवल चाइनीज मार्केट में खरीदा जा सकता है। वहीं नए स्मार्टफोन को भारत के अलावा थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, इंडोनेशिया और पाकिस्तान में खरीदा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें: Realme की वैलेंटाइन्स डे सेल, कंपनी ने सस्ते कर दिए सारे स्मार्टफोन; देखें लिस्ट

Vivo V30 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो ने नए डिवाइस में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है और 2800nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB तक रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में Android 14 पर आधारित FunTouchOS सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है और इसके अलावा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा बोकेह इफेक्ट के लिए मिलता है। Vivo V30 5G में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। IP54 रेटिंग के साथ आने वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह आधे घंटे से कम में फुल चार्ज हो जाती है। 

108MP कैमरा फोन केवल 8500 रुपये में, इस डील पर यकीन करना मुश्किल

करना होगा कीमत का इंतजार

नए फोन की भारत में कीमत और उपलब्धता का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है और इसके लिए यूजर्स को इंतजार करना होगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments