Home Tech & Gadget गजब ऑफर! Vivo का 50MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन अब बेहद सस्ता, हर कोई करेगा ऑर्डर

गजब ऑफर! Vivo का 50MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन अब बेहद सस्ता, हर कोई करेगा ऑर्डर

0
गजब ऑफर! Vivo का 50MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन अब बेहद सस्ता, हर कोई करेगा ऑर्डर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

10 हजार रुपये से कम में बेस्ट फोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए तगड़ा ऑफर है। अमेजन की धांसू डील में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन- Vivo Y17s शानदार डील में मिल रहा है। फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 10,499 रुपये है। सेल में आप इसे 850 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन 509 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फोन पर 9,800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में फोन में 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। फोन में मिलने वाला यह शानदार डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 840 निट्स का है। फोन 4GB LPDDR4x रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में कंपनी 4जीबी वर्चुअल रैम भी ऑफर कर रही है, जिससे इसकी टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 8जीबी तक की हो जाती है। माइक्रो एसडी कार्ड करने वाले इस फोन में आपको प्रोससेर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

फोन के रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई 5000mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

32 और 43 इंच वाले नए TV ने की दमदार एंट्री, मिलेगा शानदार डॉल्बी साउंड

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह डिवाइस ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

(Photo: voonze)

[ad_2]

Source link