Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeLife StyleValentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर का हाथ थामकर देख आएं सनसेट,...

Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर का हाथ थामकर देख आएं सनसेट, दिल्ली में ये हैं बेस्ट जगह


ऐप पर पढ़ें

कल यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। इस दिन आप पार्टनर के साथ सनसेट देखने के लिए जा सकते हैं। पार्टनर के साथ सूरज की खूबसूरती को निहारने का अलग ही मजा होता है। ऐसे में आप दिल्ली की इन जगहों पर जाकर सनसेट देखने जा सकते हैं। यहां देखिए दिल्ली में सनसेट देखने की अच्छी जगह। 

हौज खास झील पर देखें सनसेट

अगर आप दिल्ली में रहते हुए ढलते सूरज को देखना चाहते हैं तो आप हौज खास झील पर जा सकते हैं। यहां पर पार्टनर के हाथों में हाथे डालकर घूम सकते हैं। यहां पर आप सनसेट के खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

पार्टनर संग जाएं जामा मस्जिद

जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक है। ये एशिया में सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है। जामा मस्जिद से खूबसूरत सनसेट देखना वास्तव में एक बेहद खूबसूरत एहसास होगा। पार्टनर के साथ दिल्ली में सनसेट देखने के लिए जमा मस्जिद जरूर जाना चाहिए।

लोटस टेम्पल में देख लें सनसेट 

सनसेट देखने के लिए ये दिल्ली के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। लोटस या कमल की आकृति में बना ये मंदिर बेहद सुंदर है। वैलेंटाइन डे पर आप यहां जा सकते हैं। इस मंदिर के पीछे सनसेट का नजारा देखने लायक होता है। एक बार इस जगह पर सनसेट देखने के लिए जरूर जाना चाहिए।

इंडिया गेट से खूबसूरत दिखेगा सनसेट 

दिल्ली के सेंटर में स्थित इंडिया गेट सनसेट देखने के लिए अच्छी जगह है। इस जगह पर अधिकतर लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन आप इस जगह को देखने के लिए जा सकते हैं। यहां पर पार्टनर के साथ बैठकर सनसेट देखने का अलग ही मजा है। 

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day: दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर हैं घूमने की ये जगह, यहां करें वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments