[ad_1]
नई दिल्ली:
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पहले दिन वह अबू धाबी पहुंचे. जहां यूएई के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक की. कल पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 के बाद से अब तक सात बार खाड़ी के इस देश का दौरा कर चुके हैं. 2015 में पीएम मोदी पहली बार संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे. जो भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का 34 साल बाद यूएई का दौरा था.
19:48 (IST)
![]()
‘वंदे मातरम’ की धुन से गूंजा जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम
PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए मंगलवार को अबू धाबी पहुंचे. जहां वह कुछ ही देर में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. ये कार्यक्रम अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो है. जहां पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. पीएम मोदी यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. अबू धाबू के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम राष्ट्रीय गीत की धुन सुनाई दे रही है.
#WATCH | UAE: A large number of people present at Zayed Sports Stadium in Abu Dhabi for PM Narendra Modi’s ‘Ahlan Modi’ event.
PM will address the Indian diaspora here, shortly. pic.twitter.com/USHsrZnjx8
— ANI (@ANI) February 13, 2024
19:44 (IST)
![]()
अहलान मोदी में उमड़ी लोगों की भीड़
PM Modi UAE Visit Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी में हैं. कुछ ही देर में वह ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने और उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम में इकट्ठे हुए हैं. पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों में भारी खुशी देखने को मिल रही है.
#WATCH | ‘Ahlan Modi’ event in Abu Dhabi: “We are happy and have especially come to welcome PM Modi…,” says members of the Indian diaspora in UAE pic.twitter.com/yeUdrVGuJo
— ANI (@ANI) February 13, 2024
[ad_2]
Source link