Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsइंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब सबका...

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब सबका एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट भी होगा


सेना अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर बहाली की प्रक्रिया में एक और संशोधन किया गया है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट और अब एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट (अनुकूलन क्षमता कौशल) लागू किया गया है। यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा के साथ ही होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 10 प्वाइंट दिये जाएंगे। इसे लेकर सेना भर्ती बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है। इसमें कहा गया है कि एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी अपने पास स्मार्टफोन रख सकते हैं। बाकी परीक्षा के दौरान स्मार्टफोन व इलेक्ट्रॉनिक गजेट प्रतिबंधित हैं। 

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, दूसरे राज्यों की कला संस्कृति, रहन-सहन और परंपरा के संबंध में अभ्यर्थियों के ज्ञान का परीक्षण होगा। एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट व्यक्ति को सफल बनाने, आगे बढ़ने, बेहतर निर्णय लेने, लचीला बनाने, समस्याओं को अच्छी तरह हल करने और दूसरों के साथ बेहतर ढंग से तालमेल बैठाने में मदद जैसी चीजों की जांच करता है। एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट व्यक्ति की अनुकूल होने की क्षमता को दर्शाता है। इसके जरिए व्यक्ति की नई परिस्थितियों, परिवर्तनों और चुनौतियों के साथ समायोजन की क्षमता परखी जाती है। 

इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट स्टोर कीपर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट जोड़ने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। यानी इस बार जो अभ्यर्थी अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट स्टोर कीपर पदों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। इसमें उन्हें 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग करनी होगी। 

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें बदलाव, योग्यता, कद-काठी व दौड़ समेत समेत 10 खास बातें

22 मार्च तक करें आवेदन

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो गई है।  इच्छुक युवा www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 तय की गई है। यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी के तमाम एआरओ ने अपने अपने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। मेरठ, लखनऊ, अमेठी, आगरा, वाराणसी, चरखी दादरी, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, कटिहार, भोपाल, जबलपुर, हिसार, रोहतक, पिथौरागढ़, लैंसडाउन, अल्मोड़ा, जोधपुर, झुंझूनू, अंबाला, जालंधर, पुणे, जोकहाट, घूम, रायपुर, नागपुर, चेन्नई, बेलगाम, बेंगलुरु समेत विभिन्न एआरओ ने अपने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार भी सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी निकाली गई है। इसके अलावा  महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के पद भी हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments