Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsIAS और PCS की फैक्टरी से तैयार होंगे उद्यमी, इंक्युबेशन सेंटर स्थापित

IAS और PCS की फैक्टरी से तैयार होंगे उद्यमी, इंक्युबेशन सेंटर स्थापित


ऐप पर पढ़ें

आईएएस पीसीएस की फैक्टरी के रूप में विख्यात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब उद्यमी तैयार होंगे। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की पहल पर विश्वविद्यालय में इंक्युबेशन सेंटर स्थापित किया गया है। वर्तमान में बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), मुंबई के विशेषज्ञ भी इस सेंटर से जुड़कर विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के गुर सिखा रहे हैं। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ईश्वर टोपा भवन में सेंटर स्थापित करने के साथ ही कंपनी अधिनियम के तहत इस केंद्र में ‘नवकल्पना इनोवेशन एंड आंतरप्रन्योरशिप फाउंडेशन’ नाम से एक कंपनी पंजीकृत की गई है, ताकि बाहरी लोगों को भी इस केंद्र का लाभ मिल सके। केंद्र समन्यवक डॉ. शैफाली नंदन ने बताया कि इंक्युबेशन सेंटर वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने इंक्युबेशन सेल के नाम से उद्यमिता का बीज बोया।

शिक्षक भी पढ़ रहे उद्यमिता का पाठ इंक्युबेशन सेल ने गुरु प्रेरिवेन्शन के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें शिक्षकों को उद्यमिता के बारे में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को भी प्रेरित करना है कि विद्यार्थियों में उद्यमशीलता का बीज बोएं।

स्टार्टअप मेले से बाहरी लोग भी जुड़े

इंक्युबेशन सेंटर की ओर से स्टार्टअप मेले का आयोजन किया गया। इसमें बाहरी लोगों को अपने स्टार्टअप को बारे में बताने एवं दिखाने का मौका दिया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बहुत जल्द केंद्र की ओर से स्टार्टअप को अपना व्यवसाय स्थापित करने में सहयोग देना शुरू कर दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments