Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalराजस्थान में सरकारी टीचर की करतूत, मुख्य सचिव बनकर नगरपरिषद आयुक्त को...

राजस्थान में सरकारी टीचर की करतूत, मुख्य सचिव बनकर नगरपरिषद आयुक्त को किया कॉल


चूरू. चूरू में एक सरकारी टीचर ने ऐसी कारगुजारी कर डाली की उसके खिलाफ जयपुर के आतंकवादी निरोधक दस्ते के एएसपी मनीष कुमार शर्मा को चूरू के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा. सरकारी टीचर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पूरे मामले को पुलिस प्रशासन की ओर से सीक्रेट रखा गया. शनिवार को जब आरोपी सरकारी टीचर को कोर्ट में पेश किया गया तब इस मामले का खुलासा हो पाया.

दरअसल चूरू के बूंटिया गांव सरकारी टीचर राकेश सरावग ने चूरू नगर परिषद में जमीन का पट्टा बनवाने के लिए अधिकारियों को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए खुद को राजस्थान सरकार का मुख्य सचिव सुधांशु पंत बना डाला. सरकारी टीचर राकेश ने अपने व्हाट्सऐप पर मुख्य सचिव सुधांश पंत की डीपी लगाकर उसको मुख्य सचिव का ऑफिशल व्हाट्सएप दर्शाया. इसके बाद उसने नगर परिषद आयुक्त को 14 फरवरी 2024 को खुद को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार बताते हुए कॉल किया.

बाद में मामला उच्च स्तर पर पहुंचा तो हड़कंप मच गया. उसके आतंकवादी निरोधक दस्ता जयपुर के एएसपी मनीष कुमार शर्मा ने टीचर के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने मोबाइल नंबर 97834…पर व्हाट्सऐप डीपी पर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांश पंत की डीपी लगाकर राजकीय अधिकारियों का कॉल करके उनको प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है. इस सूचना पर मोबाइल नंबर नाम पता चैक किया तो वह चूरू के राकेश सरावग का होना पाया गया.

उसके व्हाट्सऐप को चैक किया तो उसकी डीपी में अशोक स्तम्भ के साथ सुधांश पंत मुख्य सचिव राजस्थान सरकार Official लिखा होना पाया गया. इसके साथ ही यह भी पाया गया कि उक्त मोबाइल नंबर से चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़ के मोबाइल नंबर पर 14 फरवरी को कॉल किया गया था. उसने अपने आप को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार प्रदर्शित कर सरकारी कर्मचारी व आम लोगों को प्रभावित कर धोखाधड़ी की है.

चूरू कोतवाली पुलिस ने आरोपी टीचर को आईपीसी की धारा 419, 420, 170 और आईटी एक्ट की धारा 66D में मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सरकारी टीचर राकेश को उसके वर्तमान निवास चूरू की गांधी कॉलोनी से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. राकेश सरावग अजीतसर में सरकारी टीचर बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने अब चूरू के सीजेएम कोर्ट में पेश किया है.

Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments