Home Sports NZ vs AUS: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live – India TV Hindi

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live – India TV Hindi

0
NZ vs AUS: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live – India TV Hindi

[ad_1]

NZ VS AUS- India TV Hindi

Image Source : BLACKCAPS X
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

New Zealand vs Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज 21 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सेंटनर की कप्तानी में खेलेगी। ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है। 

कब, कहां और कैसे देखें NZ vs AUS टी20 सीरीज

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला और दूसरा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:40 बजे से खेला जाएगा। दूसरी ओर तीसरा मैच सुबह 05:30 बजे शुरू होगा। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। हालांकि, भारत में टीवी पर इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। 

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक खेले गए 16 टी20 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 6 मैच जीते हैं और 10 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की धरती पर खेलते 10 टी20I में से ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड ने 4 मैचों में बाजी मारी है। 

T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, स्पेंसर जॉनसन, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: 

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट (दूसरे और तीसरे मैच के लिए), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (पहले मैच के लिए) और विल यंग।

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यशस्वी जायसवाल, विराट-गावस्कर छूट जाएंगे पीछे

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच बड़ी खबर, चौथे मैच में नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी!

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link