हाइलाइट्स
संतरे का जूस पीने से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है.
रोज एक सेब खाने से आप कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत पा सकते हैं.
Fruits Effect On High Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल हमारे ब्लड में पाया जाने वाला एक मोम जैसा पदार्थ होता है, जो हार्मोन्स और डाइजेस्टिव एंजाइम बनाने के लिए जरूरी होता है. शरीर में टोटल कोलेस्ट्रॉल 200 mg/dL तक नॉर्मल माना जाता है. जब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नॉर्मल से ज्यादा हो जाए, तो यह हार्ट को होने वाली ब्लड की सप्लाई डिस्टर्ब कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक आ सकता है. यही कारण है कि लोगों को हमेशा अपना कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना चाहिए. आज के जमाने में लाखों की तादाद में लोग हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि फलों का सही मात्रा में सेवन किया जाए, तो हाई कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है.
इन 5 फलों के सेवन से कंट्रोल होगा हाई कोलेस्ट्रॉल
संतरा- अब तक आपने सुना होगा कि विटामिन C से भरपूर संतरा इम्यूनिटी बूस्ट करता है, लेकिन यह हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए भी वरदान साबित हो सकता है. ईट दिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि संतरे का जूस पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) और टोटल कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. ऑरेंज जूस से पुरुषों में लो HDL कंसंट्रेशन का खतरा 23 प्रतिशत तक कम हो जाता है. इससे हार्ट हेल्थ भी इंप्रूव होती है.
सेब- आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि अगर रोज एक सेब खाया जाए, तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को भी यह नियम जरूर अपनाना चाहिए. सेब में सॉल्यूबल फाइबर पेक्टिन की भरपूर मात्रा होती है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी हेल्थ को कई फायदे देते है और डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाने में सहायता करते हैं.
यह भी पढ़ें- आपका ब्लड ग्रुप कौन सा है? स्ट्रोक का खतरा इन लोगों को ज्यादा, ऐसे लोगों को सबसे कम
तरबूज- गर्मियों का फल तरबूज भी लोगों को कई बीमारियों से राहत दिलाता है. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए बेहतरीन फल है. तरबूज में लाइकोपीन पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ने से रोकता है. तरबूज का जूस भी आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है. आप तरबूज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. अगर सर्दियों में संभव हो तो इसका सेवन सही मात्रा में करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज कम खाएं चावल, वरना इन परेशानियों का हो जाएंगे शिकार
सूखा आलूबुखारा- आलूबुखारा खाने में बेहद टेस्टी होता है और इसमें पोषक तत्वों का खजाना होता है. सूखा आलूबुखारा खाने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत मिल सकती है. एक स्टडी के अनुसार हर दिन करीब 50 ग्राम सूखे आलूबुखारा खाने से पोस्ट मेनोपॉजल महिलाओं में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. इससे शरीर की इंफ्लेमेशन कम होती है और एंटीऑक्सीडेंट एक्टिविटी बढ़ जाती हैं.
स्ट्रॉबेरी- बेरीज का सेवन करने से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, ब्लूबेरी समेत तमाम बेरीज में अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं, जिनसे बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद मिलती है. इसमें फाइबर की भी काफी मात्रा होती है, जिससे हेल्थ को कई फायदे होते हैं. आप मौसम के अनुसार बेरीज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy Foods, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 13:20 IST