
[ad_1]
हाइलाइट्स
मेष राशि के लिए गुरु ग्रह का गोचर वरदान माना जा रहा है.
बृहस्पति का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए किस्मत खोलने वाला माना जा रहा है.
Jupiter Transit Positive Impact : नौ ग्रहों का समय-समय पर एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में गोचर करना तय है. जो सभी राशि के जातकों को शुभ-अशुभ प्रभाव देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को देव गुरु कहा जाता है. बृहस्पति धन, भाग्य, विवाह और धर्म का कारक ग्रह माना गया है. जो पूरे 12 साल बाद 1 मई 2024 को वृषभ राशि में गोचर करेगा क्योंकि गुरु ग्रह एक राशि में वापस आने में पूरा 12 वर्ष का समय लेता है. गुरु ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश करना 3 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. वे कौन सी राशियां हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
गुरु ग्रह का गोचर 2024: 3 भाग्यशाली राशियां
1. मेष राशि
जिन जातकों की राशि मेष है, उनके लिए गुरु ग्रह का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा. इस समय गुरु ग्रह मेष राशि में हैं, जो यहां से निकल कर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका हर क्षेत्र में सकारात्मक असर दिखाई देगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों के करियर में सफलता, नौकरी में उन्नति और धन लाभ के योग बनेंगे. साथ ही आपको कोई गुड न्यूज़ भी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें – आप भी रात में धोते हैं कपड़े? किस्मत बनाने और बिगाड़ने में नहीं लगती देर, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
2. वृषभ राशि
गुरु ग्रह के वृषभ राशि में गोचर करने से वृषभ राशि की जातकों को अचानक धन लाभ होगा. इस दौरान आपके आय के एक से अधिक स्रोत बनेंगे. ऑफिस में आपका बड़े स्तर पर सम्मान होगा. इसके अलावा धार्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें – 4 राशि के जातकों को शुक्र करेंगे परेशान, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी, घट सकता है मान-सम्मान
3. कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए किस्मत खोलने वाला माना जा रहा है. इस दौरान कर्क राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं, परिजनों के साथ अच्छा समय बिताने से आपको खुशी मिलेगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 07:44 IST
[ad_2]
Source link