अमित कुमार/समस्तीपुर. चूड़ियां बाला महिलाओं के श्रृंगार का प्रतीक हैं. कांच और लाह से बनी चूड़ियां बाला हमेशा से लोकप्रिय रही हैं. लेकिन अब समस्तीपुर जिले के रोसरा प्रखंड क्षेत्र के प्रवीण कुमार बांस से चूड़ी बाला बना रहे हैं जो पहनने में भी आरामदायक हैं. मिर्जापुर के रहने वाले प्रवीण कुमार बांस और आधुनिक उपकरणों से रंग-बिरंगी चूड़ी बाला बनाते हैं जो दिखने में काफी खूबसूरत होती हैं. इनकी कीमत भी आपके बजट में है.
प्रवीण कुमार बताते हैं कि बांस की चूड़ी बाला बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले बांस का आकार तैयार किया जाता है. इसके बाद मशीन से इसे चिकना किया जाता है. फिर इस पर अलग-अलग रंग चढ़ाया जाता है और पॉलिश की जाती है. इस तरह यह खूबसूरत चूड़ी बाला तैयार होती है.
बाजार में रहती है डिमांड
बांस की चूड़ी बाला की डिमांड लोकल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक है. 100 से 150 रुपये प्रति पीस की कीमत पर यह आसानी से बिक जाती है. प्रवीण कुमार बताते हैं कि वे तीन लोगों के साथ मिलकर बांस की चूड़ी बाला बनाते हैं. उन्होंने प्रशिक्षण वेणु शिल्प सामान्य केंद्र से लिया था. वे प्रतिदिन 80 से 90 पीस बांस की चूड़ी और बाला तैयार कर लेते हैं.
.
.
Tags: Bihar News, Lifestyle, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 17:03 IST