[ad_1]
हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मूल मंत्र का जाप हर सुख प्रदान करता है.
आप हर संकट से छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
Mahashivratri 2024 Powerful Shiv Mantra: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन ही संपन्न हुआ था. इस दिन शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने पर भक्तों को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है और उनके जीवन में आ रही अनेक तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ के शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है, घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और धन आगमन के रास्ते भी खुलते हैं. वे कौन से मंत्र हैं? आइए जानते है दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.
1. मानसिक शांति का मंत्र
जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मूल मंत्र का जाप करता है, उसे हर तरह का सुख प्राप्त होता है. साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है. इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय भोलेनाथ के मूल मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.
मूल मंत्र
ऊँ नम: शिवाय।।
यह भी पढ़ें – महाशिवरात्रि पर 4 चीजों का दान बनाएगा मालामाल, कभी नहीं रुकेगा कोई काम, कर्ज से भी मिलेगा छुटकारा
2. एकाग्रता बढ़ाने का मंत्र
महाशिवरात्रि के दिन जो व्यक्ति भगवान शिव के ध्यान मंत्र का 11 बार जाप करता है, उसकी एकाग्रता में वृद्धि होती है और वह सही निर्णय लेने में सक्षम होता है.
ध्यान मंत्र
ध्याये नित्यं महेशं रजतगिरिनिभं चारूचंद्रां वतंसं।
रत्नाकल्पोज्ज्वलांगं परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम।।
पद्मासीनं समंतात् स्तुततममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं।
विश्वाद्यं विश्वबद्यं निखिलभय हरं पञ्चवक्त्रं त्रिनेत्रम्।।
3. समस्या से निजात पाने का मंत्र
अगर आप महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के नामावली मंत्र का जाप करते हैं, तो आपके जीवन में आ रही हर तरह की समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है.
शिव नामावली मंत्र
श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेश्वराय नम:
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नम:
ओम पार्वतीपतये नम:
ओम नमो नीलकण्ठाय नम:
4. हर कष्ट होगा दूर
अगर आप हर तरह के संकट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें.
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
यह भी पढ़ें – Water Vastu Tips: घर के इस स्थान पर कभी नहीं रखें पानी, हर तरफ मिलेगी निराशा, आय में भी आएगी कमी
5. ग्रह दोष से मुक्ति का उपाय
जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष, पितृ दोष या राहु से संबंधित कोई दोष होता है. उन्हें नियमित रूप से भगवान शिव के गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
शिव गायत्री मंत्र
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
.
Tags: Astrology, Lord Shiva, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 07:49 IST
[ad_2]
Source link