मार्च-अप्रैल से भीषण गर्मी पड़ने लगेगी. भयानक गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, एयर कंडिशनर (AC) चलाते हैं और इसलिए इनकी साफ-सफाई, सर्विसिंग कराने के बारे में भी सोचने लगे होंगे. कुछ लोग तो दिन भर एसी, पंखा, कूलर चलाते हैं. एसी से बिजली का बिल भी खूब आता है. कुछ लोग एसी चलाते समय पंखा चलाते हैं तो कुछ नहीं. लोगों को लगता है कि एक साथ दो चीजें चालने पर बिल भी काफी आएगा. ऐसे में जब रूम ठंडा हो जाता है तो एसी बंद कर देते हैं और फैन ऑन कर देते हैं. इस तरह ऑन-ऑफ का सिलसिला चलता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी और पंखा दोनों साथ चलाने से आपके पैसों की बचत होगी? जानते हैं यहां कैसे…
Source link
क्या गर्मी में AC के साथ चला सकते हैं पंखा? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बिजली बिल भी आएगा कम, कोने-कोने में फैलेगी ठंडक
RELATED ARTICLES