Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeHealthकॉफी से वजन घटाने का अजीब दावा, बस डालनी होगी ये चीज,...

कॉफी से वजन घटाने का अजीब दावा, बस डालनी होगी ये चीज, इस सलाह का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे आप!


हाइलाइट्स

कॉफी को वजन कम करने में मददगार होने का दावा किया गया है.
इसके लिए केवल एक खास चीज का इस्तेमाल ही काफी हो सकता है.
बताया जा रहा है कि इस तरह से कॉफी का उपयोग कई देशों में होता है.

क्या आप वजन कम करना चाहते हैं और इसके लिए कई नुस्खे भी आजमा चुके हैं? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए बहुत रोचक हो सकती है. क्योंकि एक विशेषज्ञ ने वजन कम करने के लिए एक बहुत ही अनोखा उपाय सुझाया है और वह भी बहुत ही अनोखे तरीके से. इस लाइफस्टाइल राइटर ने कॉफी को वजन कम करने का जरिया बताया है, लेकिन उसके लिए उसमें एक खास चीज डालने की भी सलाह दी है.

कई देश कर रहे हैं ऐसा
इस चीज के बारे में ब्रिटेन के इस लाइफ स्टाइल राइटर ने बताया है कि यह आमतौर पर केक और पेस्ट्री में पाई जाती है और फिर भी ब्रिटेन के लोग इसे अपना नहीं रहे है. यब कि इसका उपयोग सैकड़ों सालों से कॉफी में हो रहा है और आज भी इथोपिया, यमन, सिंगापुर वियतनाम तिब्बत जैसे कई देशों में उपयोग होता है.

भारत के कुछ हिस्सों में भी?
इस राइटर ने यहां तक कहा है कि भारत के कई हिस्सों में भी इस तरह से कॉफी बना कर पी जाती है. राइटर का कहना है कि कॉफी से वजन कम करने के लिए आपको केवल इसमें मक्खन डालना होगा और इससे कई तरह से मदद मिल सकती है. लोगों के लिए शायद यकीन करना मुश्किल हो लेकिन इसके बहुत फायदे हैं.

कॉफी के बारे में यहदावा किया गया है कि इस तरह से कॉफी कई देशों में ली जाती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Unsplash)

इस लेखक ने इसके फायदों का भी उल्लेख किया है.  मिरर वेबसाइट के इस लेख में बताए गए इनके फायदे में सबसे पहले  यह बताया गया है कि इसमें  मक्खन के सभी जरूरी विटामिन होते हैं और साथ ही कैल्शियम मेटाबॉलिज्म के लिए विटामिन के2 होता है. कैफीन और फैट का संयोजन ऊर्जा प्रदान करता है.

ये फायदे भी
बताया गया है कि इससे कॉफी से होने वाले नुकसान भी कम होते हैं. जो लोग कीटोजनिक डाइट अपनाते हैं  यानी अपने कीटोसिस को कायम रखने की कोशिश करते हैं, मक्खन का फैट उन्हें मदद करता है जहां शरीर का कार्बोहाइड्रोट की जगह फैट ईंधन के रूप में खत्म होता है. यहां तक कि इससे भूखे रहना का अहसास भी खत्म होता है.

यह भी पढ़ें: केले से भरा था कंटेनर, खुफिया विभाग को हुआ शक, खोलकर देखा अंदर का नजारा, हाथ लगा 47 अरब का खजाना, लेकिन…

इस तरह की कॉफी के सर्वोत्तम नतीजों के लिए, आप को एक चम्मच बिना नमक का हाई क्वालिटी मक्खन लेना होगा और उसे फिल्टर वाली ब्लैक कॉफी में डालना होगा. कॉफी में दूध डालना वैकल्पिक है और यह इस पर भी निर्भर कराता है कि आप कितनी स्ट्रॉन्ग कॉफी पीते हैं?

Disclaimer: इस खबर केवल सामान्य जानकारी के लिए है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए किसी चीज का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments