ऐप पर पढ़ें
CUET UG 2024 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। एनटीए के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई 2024 को और 31 मई 2024 को किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सीयूईटी 2024 का आयोजन देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए सत्र 2024-25 के लिए सभी स्नातक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि सीयूईटी यूजी 2024 के रजिस्ट्रेशन कराने से पहले सीयूईटी की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत रजिस्ट्रेशन शर्तें पढ़ लें।
सीयूईटी स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in निर्धारित है। हालांकि अभी सीयूईटी यूजी 2024 के आवेदन फॉर्म जारी नहीं किए गए हैं। उम्मीद है जल्द ही एनटीए की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पिछले वर्ष सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन छात्रों के लिए विभिन्न विषयों के करीब 64 लाख प्रश्नपत्र तैयार किए गए थे। सीयूईटी यूजी 2024 से जुड़े अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन प्रकिया की लेटेस्ट जानकारी के लिए सीयूईटी की वेबसाइट भी चेक करते रहें।
परीक्षा का माध्यम :
सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन सीबीटी मोड यानी यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
सीयूईटी परीक्षा की तिथि :
एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक होना प्रस्तावित है।