ऐप पर पढ़ें
देसी ब्रांड boAt ने वेव सीरीज की एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। नए मॉडल का नाम boAt Wave Spectra Smartwatch है। अगर आप स्टाइलिश दिखने वाली वॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक ऑप्शन हो सकती है। नई वॉच दिखने में काफी खूबसूरत है। नई स्मार्टवॉच में चौकोर डायल के साथ एक मजबूत मेटल बॉडी है, जो स्टाइल और मजबूती दोनों का एक परफेक्ट कॉम्बीनेशन है। यह 2.04-इंच AMOLED स्क्रीन से लैस है, जिसमें यूजर्स को 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है।
कॉलिंग समेत ढेर सारे हेल्थ फीचर्स
नई बोट वेव स्पेक्ट्रा में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है और कॉलिंग के लिए, इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन, स्पीकर और डायल पैड भी है। आप सीधे कलाई से नंबर डायल कर सकते हैं और इसमें 20 कॉन्टैक्ट भी सेव कर सकते हैं। फिटनेस लवर्स के लिए, वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है साथ ही यह रनिंग और वॉकिंग की खुद पहचान कर सकती है। इतना ही नहीं, वॉच में हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटरिंग की भी सुविधा मिलती है। खासतौर से महिलाओं के लिए, इसमें पीरियड ट्रैकर भी है।
मात्र ₹13,499 में कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन, इसमें 16GB रैम और 50MP कैमरा भी
फुल चार्ज में 7 दिन चलेगी वॉच
मजबूती और सुविधा दोनों के लिए डिजाइन की गई यह वॉच, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटेड है। यह डेली लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जैसे सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, इन-बिल्ट गेम्स, म्यूजिक कंट्रोल और बहुत कुछ। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में वॉच 7 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉच 3 दिनों तक चलती है।
कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन सबके बजट में, खुश कर देगी Blaze Curve 5G की कीमत
कीमत और उपलब्धता
boAt Wave Spectra स्मार्टवॉच दो कलर्स में उपलब्ध है: सिल्वर फ्यूजन और स्टील ब्लैक। यह वर्तमान में boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर 2,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिल रही है।