ऐप पर पढ़ें
एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन ( सीयूईटी पीजी ) का विषयवार शेड्यूल pgcuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिया है। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट मोड में ली जाएगी। परीक्षा से सात दिन पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 157 विषयों के लिए किया जाएगा। इस वर्ष सीयूईटी पीजी के लिए कुल 4,62,589 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से 10.45 के बीच और दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर में 12.45 से 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। तीसरी शिफ्ट 4.30 से 6.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
20 मार्च को राजनीति विज्ञान, 13 मार्च को इंग्लिश, 11 मार्च को हिस्ट्री ऑफ आर्ट, 13 मार्च को हिस्ट्री, 14 मार्च को फिजिक्स, 21 मार्च को प्राचीन भारतीय इतिहास, 15 मार्च को केमिस्ट्री का एंट्रेंस होगी।
ऐसा है एग्जाम पैटर्न
– पेपर में कुल 75 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे। प्रश्न कुल 300 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 1 घंटा 45 मिनट की होगी। सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा।
कुल 4,62,586 पंजीकरणों में से 2,47,990 महिला उम्मीदवारों के हैं, 214,587 पुरुष उम्मीदवारों के हैं, और नौ पंजीकरण थर्ड जेंडर श्रेणी के हैं।