Home Life Style हल्दी चंदन साथ में लगाने से त्वचा पर होते हैं ये फायदे, बढ़ने लगेगी खूबसूरती – India TV Hindi

हल्दी चंदन साथ में लगाने से त्वचा पर होते हैं ये फायदे, बढ़ने लगेगी खूबसूरती – India TV Hindi

0
हल्दी चंदन साथ में लगाने से त्वचा पर होते हैं ये फायदे, बढ़ने लगेगी खूबसूरती – India TV Hindi

[ad_1]

हल्दी चंदन फेसपैक- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हल्दी चंदन फेसपैक

दादी नानी के जमाने से हल्दी चंदन के गुणों के बारे में सुनते आ रहे हैं। खूबसूरत त्वचा के लिए हल्दी और चंदन को वरदान माना जाता है। बढ़ती उम्र को कम करने, चेहरो को ग्लोइंग बनाने और रंग साफ करने के लिए हल्दी चंदन का उपयोग सालों से किया जा रहा है। आंखों के नीचे काले घेरे हों फिर त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियां सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और चंदन का उपयोग किया जाता है। हल्दी और चंदन में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा में निखार लाने का काम करते हैं। 

हल्दी और चंदन का फेसफैक लगाने के फायदे

त्वचा को ग्लोइंग बनाना है तो हल्दी और चंदन से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें। इसे लगाने से रंग साफ होता है। स्किन पर दिखने वाले पैच दूर होते हैं। झाइयों में भी हल्दी और चंदन असरदार साबित होता है। जो लोग रोजाना हल्दी और चंदन से बना फेसपैक इस्तेमाल करते हैं उन्हें पिंपल की समस्या और पिंपल्स के दाग भी साफ होने लगते हैं। हल्दी और चंदन लगाने से डेड सेल कम होती हैं और ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।

हल्दी और चंदन का फेसफैक कैसे तैयार करें? 

इसके लिए 2 चम्मच चंदन का पाउडर और 1 चुटकी हल्दी मिक्स कर लें। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर स्मूद पेस्ट जैसा तैयार कर लें। इस फेसपैक को आधा घंटे के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और फिर नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।

बालों में ऐसे करें दही का इस्तेमाल, एक बार लगाकर देखें नहीं पड़ेगी कंडीशनर की जरूरत

 

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link