IAF Agniveer Admit Card 2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) की भर्ती परीक्षा की तिथि व शहर की डिटेल्स जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस दिन किस शहर में है। उनके एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 24 से 48 घंटे पहले जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के आवेदन नवंबर 2022 में लिए गए थे। ये भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए है।
आप पको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की यह दूसरी बार भर्ती निकली है।
चयन प्रक्रिया
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
– ऑनलाइन टेस्ट।
– शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
– मेडिकल टेस्ट।
भर्ती की अन्य खास बातें
– वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।
– अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।
– सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।
– अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।