Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeLife Style6 तरीकों से करें कालीन की सफाई, चुटकियों में गायब हो जाएगी...

6 तरीकों से करें कालीन की सफाई, चुटकियों में गायब हो जाएगी गंदगी, कार्पेट दिखेगा बिल्कुल क्लीन और नया


हाइलाइट्स

टेलकम पाउडर से कार्पेट पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं.
नींबू और सिरके का इस्तेमाल करके आप कार्पेट को बेदाग बना सकते हैं.

How to Clean Carpet: घर की फर्श पर कई लोग कालीन बिछाना पसंद करते हैं. कालीन ना सिर्फ घर के इंटीरियर को खूबसूरत लुक देता है, बल्कि फर्श को भी गंदा होने से रोकता है. हालांकि, गंदे कार्पेट को साफ करना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ स्मार्ट तरीकों (Carpet cleaning tips) से कालीन को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं.

कार्पेट को साफ करने से बचने के लिए कई लोग ड्राई क्लीनिंग की मदद लेते हैं मगर कार्पेट को ड्राई क्लीन करवाना काफी महंगा ऑप्शन है. हम आपको बताने जा रहे हैं कार्पेट साफ करने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप कालीन को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस्तेमाल करते-करते गंदी और बदबूदार हो गई है रजाई, बिना धोए ऐसे करें साफ, मिनटों में हो जाएगी स्मेल फ्री

वैक्यूम क्लीनर यूज करें
कार्पेट पर जमा धूल-मिट्टी रिमूव करने के लिए आप वैक्यूम क्लीन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए वैक्यूम क्लीनर को कार्पेट पर चलाएं. ऐसे में कालीन की सारी धूल-मिट्टी वैक्यूम क्लीनर में चली जाएगी और कार्पेट डस्ट फ्री हो जाएगा.

नींबू और सिरके से रगड़ें
कई बार कालीन पर जिद्दी दाग पड़ जाते हैं. जो आसानी से रिमूव नहीं होते हैं. ऐसे में नींबू और सिरके का इस्तेमाल करके आप कार्पेट को बेदाग बना सकते हैं. इसके लिए दाग वाली जगह पर थोड़ा सा सिरका या नींबू रब करें. दाग तुरंत गायब हो जाएगा.

अमोनिया स्प्रे करें
कालीन पर लगा दाग छुड़ाने के लिए आप अमोनिया का स्प्रे बना सकते हैं. जिससे कार्पेट के जिद्दी दाग आसानी से मिट जाएंगे. इसके लिए अमोनिया पाउडर को पानी में डालकर घोल बनाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. अब इसे कालीन पर स्प्रे करें. इससे दाग रिमूव हो जाएगा.

टेलकम पाउडर डालें
टेलकम पाउडर से भी आप कार्पेट पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए दाग वाली जगह पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय बाद इसे पानी से क्लीन कर दें. इससे कालीन साफ और बेदाग दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें: गंदा हो गया है पायदान, 3 आसान तरीकों से बिना धोए करें साफ, डोरमैट दिखेगा बिल्कुल नए जैसा चमकदार

डिटर्जेंट की मदद लें.
अगर आप कालीन को घर में धोने जा रहे हैं. तो इसके लिए आप डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में डिटर्जेंट को पानी में मिलाकर घोल बनाएं और इसे कालीन पर डाल दें. कुछ देर बाद सॉफ्ट ब्रश की मदद से कालीन को साफ कर लें. मगर ध्यान रहे कि, कालीन पर हार्ड ब्रश लगाने से बचें. इससे आपकी कालीन खराब हो सकती है.

निचोड़ने से बचें
कालीन को धोने के बाद कई लोग इसे जोर से निचोड़ने लगते हैं. जिससे कालीन खराब हो सकती है. इसलिए कालीन को हल्के हाथों से दबाकर पानी निकालें और फिर इसे किसी खुली जगह पर सूखने के लिए डाल दें. आपकी कालीन साफ और चमकदार दिखने लगेगी.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments