Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC CHSL में होगा तगड़ा कॉम्पिटिशन, जानें एक पद के कितने दावेदार,...

SSC CHSL में होगा तगड़ा कॉम्पिटिशन, जानें एक पद के कितने दावेदार, कितने लाख आए आवेदन


ऐप पर पढ़ें

SSC CHSL Exam 2022 – 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 में इस बार तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। एसएससी सीएचएसएल के करीब 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए हैं।  यानी एक पद के लिए 719 दावेदार होंगे। एसससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व डेटा एंट्री ऑपरेटर के करीब 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट के पद नहीं निकाले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे अधिक आवेदन ओबीसी वर्ग से आए हैं। बताया जा रहा है कि सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, ओबीसी से 12.87 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 1.88 लाख आवेदन आए हैं। 32 लाख से ज्यादा आवेदन आने के चलते चयन आसान नहीं होगा। 

सीएचएसएल टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) की संभावित तिथि मार्च, 2023 है।  टीयर- I के पेपर में  4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।  टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

टियर- II परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी और इसमें 3 सेक्शन होंगे जिनमें प्रत्येक में दो मॉड्यूल होंगे। सेक्शन- I में, दो मॉड्यूल पेपर मैथमेटिकल एबिलिटीज और रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस के हैं। सेक्शन- II में, मॉड्यूल- I का पेपर इंग्लिश लैंग्वेंज और कॉम्प्रिहेंशन का है जबकि मॉड्यूल- II का पेपर जनरल अवेयरनेस का है।

विभिन्न पदों का वेतनमान :

लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जेएसए  के लिए पे लेवल-2 से 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह

डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह, वहीं पे लेवल-5 से 29,200-92,300 रुपए प्रतिमाह तक।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments