Home Tech & Gadget Jio के सबसे सस्ते प्लान के सामने Airtel फेल, 4 रुपए में दे रहा 14GB डेटा और 28 दिन जितनी मर्जी करें बातें

Jio के सबसे सस्ते प्लान के सामने Airtel फेल, 4 रुपए में दे रहा 14GB डेटा और 28 दिन जितनी मर्जी करें बातें

0
Jio के सबसे सस्ते प्लान के सामने Airtel फेल, 4 रुपए में दे रहा 14GB डेटा और 28 दिन जितनी मर्जी करें बातें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Jio and Airtel Cheapest Recharge Plan: अगर आप 300 रुपये से कम में एक बढ़िया रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि इन प्लान में आपको भरपूर डेटा के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ कई बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं कि जियो और एयरटेल के 300 रुपये से कम के प्लान में किसका प्लान बेस्ट है। 

 

Jio का 269 रुपये का प्लान 

जियो के पास एक 269 रुपये का प्लान है जिसमें JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें कुल 42 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में हर रोज 1।5GB डाटा मिलता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहकों को JioSaavn Pro के अलावा JioCloud, JioCinema और JioTV का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डाटा भी मिलेगा। यदि आपके इलाके में जियो का 5जी नेटवर्क है और आपके पास 5जी फोन है तो इस प्लान के तहत आप अनलिमिटेड 5जी डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

Nokia फिर करेगा राज! चुपके से सस्ता किया 50MP कैमरा और 3 दिन चलने वाला ये Smartphone

 

Airtel का 265 रुपए का Plan 

265 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से प्रतिदिन 1 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। डेटा के साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। जियो की तरह इस प्लान में भी डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड कम होकर 64kbps रह जाएगी। इस एयरटेल पैक के साथ आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी, इस हिसाब से आपको 28 जीबी डेटा मिलेगा। आप इस प्लान से रीचार्ज करते हैं तो आपको फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का फायदा मिलेगा।

 

Jio Rs 269 vs Airtel 265 Plan में किसका है बेस्ट?

जियो के 269 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को टोटल 42GB डेटा मिलता है। वहीं एयरटेल के 265 रुपये वाले प्लान में 28GB डेटा मिलता है। ऐसे में आपको जियो के प्लान में 4 रुपये ज्यादा खर्च कर 14GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। वहीं कॉल और SMS के बेनिफिट दोनों में सामान हैं। इसके साथ ही जियो के प्लान के साथ जियोसावन का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। 

 

दिल जीत लेंगे Samsung और Moto के 13,000 रुपये से कम के फोन, कैमरा-बैटरी सब में हिट

[ad_2]

Source link