
[ad_1]
नई दिल्ली:
Rohit Sharma Record : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे और रिकॉर्ड ना बनाएं, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में धर्मशाला में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में जब रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए उतरे, तो उन्होंने मार्क वुड का कैच लपकते हुए इतिहास रच दिया. हिटमैन का ये 60वां टेस्ट कैच था. इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट में 60 या उससे अधिक कैच लेने वाले भारत के ही नहीं दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रोहित ने स्लिप में मार्क वुड का कैच पकड़ा. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. जी हां हिटमैन दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 60 उससे अधिक कैच लपके हैं. इसके बाद जब रोहित शर्मा बैटिंग के लिए उतरे, तो उन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिया. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन के इतिहास में 50 सिक्स लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें : Types Of Pitch : क्रिकेट में कितनी तरह की होती हैं पिचें? यहां मिलेगी पूरी जानकारी…
[ad_2]
Source link