Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs ENG : शानदार रहा धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन, इंग्लैंड...

IND vs ENG : शानदार रहा धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन, इंग्लैंड को 218 पर समेट, भारत का स्कोर 135/1


नई दिल्ली:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हो सका, क्योंकि पूरी इंग्लिश टीम 218 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और  135/1 का स्कोर खड़ा कर दिया है. 

टीम इंडिया ने बनाए 135 रन

धर्णशाला टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नजर से काफी अच्छा रहा. भले ही टॉस का रिजल्ट भारत के पक्ष में ना रहा हो, लेकिन फिर खिलाड़ियों ने मैच को टीम इंडिया के दिन कर दिया. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की. ये जोड़ी और बड़ा स्कोर बना सकती थी, लेकिन तभी शोएब बशीर की गेंद पर यशस्वी 57(58) के स्कोर पर आउट हो गए. 

इसके बाद दिन का खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा 52983) के स्कोर पर नाबाद हैं. वहीं, शुभमन गिल 26(39) पर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं. अब दूसरे दिन रोहित और गिल की जोड़ी यही चाहेगी कि वह बड़ी पारी खेलें, ताकि टीम इंडिया बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सके. 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments