Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSportsIND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा ने बना डाले कई...

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा ने बना डाले कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज


नई दिल्ली:

Rohit Sharma Stats & Records: धर्मशाला टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, इस दौरान रोहित शर्मा का खास लिस्ट में नाम दर्ज हो गया. दरअसल, रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले वह महज तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

छक्के लगाने में रोहित शर्मा का नहीं है जवाब!

बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली बतौर भारतीय कप्तान तीनों में 1000 रन बना चुके हैं. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के फैफ डु प्लेसी, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के बाबर आजम ने ये कारनामा किया है. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में महज 6 कप्तान ने तीनों फॉर्मेट में 1000 रनों का आकंड़ा पार किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया. दरअसल वह WTC में 50 छक्के पूरे करने वाले दूसरे और पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं. पहले नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : धर्मशाला में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

धर्मशाला टेस्ट पहले दिन रहा टीम इंडिया के नाम

धर्मशाला टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. रवि अश्विन ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा को 1 कामयाबी मिली. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में किया ये कारनामा, 100 सालों में पहली बार हुआ ऐसा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments